रितुपर्णा पाल के लेख

रितुपर्णा पाल भरतनाट्यम नृत्यांगना है. वे सवर्ण हैं और उनकी पहचान क्वीवर है. उन्हें भरतनाट्यम नृत्य की तरह ही गतिमान समय और जगह में आवाजाही करना रोमांचित करता है. पर इसके साथ ही वे इस नृत्य कला के भीतर शरीर से जुड़ी राजनीति, जाति आधारित भेद-भाव और इसके इतिहास से जुड़े मिथक के खिलाफ़ लगातार संघर्ष करती रहती हैं.

कैसे मैंने भरतनाट्यम से दुबारा प्यार करना सीखा

मैं दर्द और थकन से चूर, छात्रावास के अपने झक्क-सफ़ेद कमरे में आती हूं. मैं देखती हूं कि मेरी रूममेट अपने घुटनों की मालिश कर रही है. मैं उस तेल की सुस्त गंध में राहत ढूंढने की कोशिश करती हूं. अगली सुबह डांस प्रैक्टिस के लिए फिर जाना है. सुबह 5 बजे का अलार्म सेट करते हुए मेरी अंतरात्मा कराह उठती है.

Skip to content