केसवर्कर्स द्वारा हिंसा की शब्दावली

‘हिंसा की शब्दावली’ का निर्माण ज़मीनी स्तर पर काम करने वाली एवं अनुभवी केसवर्करों द्वारा किया गया है जो जेंडर आधारित हिंसा से जुड़े मुद्दों पर दशकों से काम करती रही हैं.

इस शब्दावली को उत्तर-प्रदेश के ललितपुर, बांदा और लखनऊ ज़िले में काम करने वाली 12 केसवर्करों ने मिलकर तैयार किया है. यह सभी केसवर्कर हत्या, बलात्कार, अपहरण, बच्चों के यौन शोषण, दहेज हत्या और घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर काम करती हैं. ऐसे मामले जिनको दबा दिया जाता और शायद ही कभी इनकी चर्चा होती, अगर इन केसवर्करों ने हस्तक्षेप न किया होता.

ये सभी अपने समुदायों के बीच से ही निकलकर आई हैं. इनमें से कुछ तो खुद भी हिंसा का शिकार रही हैं. शायद हिंसा के उन्हीं अनुभवों ने इन्हें केसवर्कर बनने के लिए प्रेरित किया. कोर्ट-कचहरी-थाने के अंतहीन चक्कर, वारदात की जगहों पर पहुंचने की ज़िद, घर-परिवार के लोगों से बात करने की कला और कानूनी प्रशिक्षण ने इन्हें एक सशक्त केसवर्कर बनाया है.

यह शब्दावली द थर्ड आई के सहयोग से तैयार की गई है. इसमें जेंडर आधारित हिंसा से जुड़े उन महत्त्वपूर्ण शब्दों को शामिल किया गया है, जिनकी मदद से ज्ञान और समझ का निर्माण होता है. यह शब्दावली हमें ‘क्यों और कैसे’ के सवाल को समझने में मदद करती है. यह अलग-अलग सामाजिक संदर्भों और इनसे जुड़े विभिन्न ढांचों जैसे परिवार, जाति, वर्ग आदि की भूमिकाओं पर रौशनी डालती है. साथ ही, इनके बीच सत्ता के आदान-प्रदान की जो अदृश्य परतें हैं उनको भी बेनकाब करती है.

इस प्रोजेक्ट का एक मकसद केसवर्करों के काम को नए नज़रिए से देखना भी रहा है. अबतक हम उन्हें संकट के समय मदद के लिए सबसे पहले खड़ी होने वाली मददगार के रूप में देखते आए हैं. लेकिन, यह शब्दावली उन्हें ऐसे व्यक्तियों के रूप में पेश करती है जो सक्रिय रूप से न्याय की खोज में जुटी हैं और जिन्हें इस बात का ज्ञान है कि ज़मीनी स्तर पर ‘न्याय’ की क्या स्थिति है और इसे पाने के लिए किस तरह की भुलभुलैया से गुज़रना होता है.

हिंसा की शब्दावली, केसवर्करों को केंद्र में रखते हुए जेंडर आधारित हिंसा को समझने और इसके इर्द-गिर्द ज्ञान निर्माण की प्रक्रिया को पहचानने का काम करती है. शब्दावली में दर्ज सभी शब्द शिक्षाशास्त्र (पेडागॉजी) की गहन प्रक्रिया से निकले हैं. इन शब्दों को एक-एक करके प्रकाशित किया जाएगा. जेंडर आधारित हिंसा से जुड़े मामलों में प्रयोग किए जानेवाले इनमें से हर-एक शब्द के कई-कई अर्थ हैं और उनमें से कुछ विवादित अर्थ लिए हुए हैं. यह शब्द सत्ता, निर्णय लेने की क्षमता और सामाजिक रिश्तों के बारे में बहुत कुछ नया बताते हैं, न्याय और एजेंसी से जुड़े कई ज़रूरी सवालों पर सोचने के लिए हमें बाध्य करते हैं. इन्हें हम लेख, ऑडियो और वीडियो के माध्यम से आपके सामने लाने की कोशिश करेंगे.

यह शब्दकोश ओपन सोर्स का हिस्सा है जिसका इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है. हमें उम्मीद है कि आगे चलकर हम अलग-अलग भाषा एवं क्षेत्र में काम करने वाली केसवर्करों की शब्दावली को भी इसमें शामिल कर सकेंगे.

हिंसा की शब्दावली

हिंसा की शब्दावली

केसवर्कर्स से मिलें

Play Video
मीना देवी
Play Video
पुष्पा देवी
Play Video
हमीदा खातून
Play Video
शबीना मुमताज़
Play Video
राजकुमारी प्रजापति
Play Video
कुसुम
Skip to content