प्रस्तुतियां

द थर्ड आई विभिन्न विधाओं में लेखकों, कलाकारों, शोधकर्ताओं एवं पेशेवर व्यक्तियों से उनकी प्रस्तुतियों का स्वागत करती है. वे किसी भी शैली के रचनाकार हो सकते हैं और अपने करीयर के किसी भी पड़ाव पर हो सकते हैं. ये प्रस्तुतियां मौलिक एवं अप्रकाशित होनी चाहिए. साथ ही वे किसी अन्य संस्था द्वारा प्रकाशन के लिए स्वीकृत भी नहीं की गई हों.

हम जल्द ही अपने अगले अंक के लिए प्रस्तुतियां स्वीकार करना शुरू करेंगे.

कृपया नीचे दिए गए दिशानिर्देशों को पूरा पढ़ें. अधूरी प्रस्तुतियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी.

सभी प्रस्तुतियों के साथ निम्न का होना ज़रूरी है:

  • अपने विषय या विचार को साझा करते हुए अधिकतम 1000 शब्दों में एक पृष्ठ का आलेख जमा करें. आलेख में यह स्पष्ट हो कि यह किस शैली (वीडियो/ ऑडियो/ लिखित) में उपयुक्त रहेगा.
  • भेजने वाले का संक्षिप्त विवरण ज़्यादा से ज़्यादा 300 शब्दों में.
  • पिछले काम के सैम्पल.

 

कृपया ध्यान रखें कि आपका विचार ऐसा हो जो जेंडर और यौनिकता संवाद को नारीवादी नज़रिए से आगे बढ़ाए और इसकी जटिल वास्तविकताओं को सामने लाए.

हम प्रस्तुतियां निम्न प्रारूपों (फॉर्मेट) में स्वीकार करते हैं:

लेखन

नॉनफिक्शन/ फिक्शन (कहानी, लघुकथा, संस्मरण)/ कविता

नारीवादी नज़रिए को समाहित करते हुए विषय की शब्दसीमा 1500 – 2500 शब्द तक होनी चाहिए.

कला/ कॉमिक्स/ पैनल

हम शुरुआती खाकों/विचारों को स्वीकार करने के बाद, कलाकार के साथ मिलकर उसे विकसित करेंगे.

चित्रकारी/ छायाचित्र (फ़ोटो)/ चित्रात्मक निबंध

सभी चित्र/फ़ोटो प्रस्तुतियों के साथ 1000 से 1500 शब्दों में उनकी व्याख्या आवश्यक है.

वीडियो

हम शुरुआती खाकों/विचारों को स्वीकार करने के बाद, कलाकार के साथ मिलकर उसे विकसित करेंगे. सभी वीडियो के साथ 1000 से 1500 शब्दों में उनकी व्याख्या आवश्यक है.

समय-सीमा

प्रविष्टियों की संख्या अधिक होने की वजह से, संबंधित प्रविष्टि के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तारीख़ के 4 हफ़्तों के अन्दर दी जा सकेगी. हमारा प्रत्येक अंक लगभग 4 महीने तक चलता है. अगर आपकी प्रस्तुति स्वीकृत हो जाती है तो वह किस दिन प्रकाशित होगी ये पहले से पक्के तौर पर बता पाना संभव नहीं होगा.

नियम एवं शर्तें

  1. अगर द थर्ड आई आपके किसी विषय या विचार पर साथ मिलकर काम करती है तो यह क्रिएटिव कॉमनस 4.0 के अंतर्गत शामिल होगा.
  2. एक ही समय में आप हमें और अन्य प्रकाशकों को अपने विचार या रचना प्रस्तुत कर सकते हैं. मगर आपकी रचना के कहीं और स्वीकृत होते ही तुरंत इसकी जानकारी ‘द थर्ड आई’ के संपादको को दें. इस तरह की रचनाओं के प्रकाशन का अंतिम निर्णय ‘द थर्ड आई’ टीम के पास सुरक्षित होगा.
  3. द थर्ड आई आपकी रचना का मुद्रण और डिजिटल अधिकार 60 दिनों तक विशिष्ट तौर पर अपने पास रखेगी, उसके बाद यह अधिकार आपके पास होगा. आपकी रचना हमारे पास ऑनलाइन संग्रहित (आरकाइव्ड) रहेगी. इन 60 दिनों के दौरान आप इस रचना को किसी ऑनलाइन या ऑफलाइन पोर्टल में पुन: प्रकाशन के लिए नहीं देंगे.
  4. मानदेह कमीशन रचना के आधार पर निश्चित किया जाएगा.
Skip to content