हम सूचना के स्वतंत्र प्रवाह पर यकीन रखते हैं और इसलिए क्रिएटिव कॉमन्स – एट्रीब्यूशन-शेयर अलाइक 4.0 अंतर्राष्ट्रीय लाइसेंस (CC-BY-SA 4.0) के अंतर्गत प्रकाशन करते हैं. इसका मतलब है कि आप हमारे लेख निःशुल्क मुद्रित कर सकते हैं या उनका ऑनलाइन प्रकाशन भी कर सकते हैं. बशर्ते आप निम्न दिशा निर्देशों का पालन करें:
ऑनलाइन प्रकाशन और मुद्रण के लिए:
- पुन:प्रकाशन से पहले हमें सूचित करना आवश्यक है. कृप्या हमें इस ईमेल पर संपर्क करें: [email protected]
- समय के बदलाव या संपादकीय स्टाइल के अलावा आप हमारी सामग्री को संपादित नहीं कर सकते हैं. अगर इनके अलावा भी आप संपादन करना चाहते हैं तो प्रकाशन से पहले लेखक से स्वीकृति लेना आवश्यक है. लेखक से ‘द थर्ड आई’ के ज़रिए संपर्क किया जा सकता है – [email protected]
- लेखक एंव उनके संस्थान को बाइलाइन में साभार/क्रेडिट दिया जाना चाहिए.
- पुन: प्रकाशन में ‘द थर्ड आई’ को साभार/क्रेडिट देना आवश्यक है. साथ ही हमारे होमपेज औऱ संबंधित लेख/वीडियो/ऑडियो के यूआरएल को भी शामिल करें. साभार सहित ये पंक्तियां लिखें – “ये लेख मूल रूप से “द थर्ड आई” पर प्रकाशित हुआ है जिसे यहां पढ़ा जा सकता है.” (हमारा नाम “द थर्ड आई” होमपेज से हाइपरलिंक होना चाहिए और “यहां” लेख से हाइपरलिंक होना चाहिए). हम चाहेंगे कि ये पंक्ति लेख के ऊपर दी जाए.
- हमारी सामग्री का इस्तेमाल किसी अन्य प्रकार के व्यवसायिक उद्देश्य के लिए नहीं किया जा सकता. हां, इसे विज्ञापनों वाले पृष्ठों पर दिया जा सकता है.
- लेख में दिए गए चार्ट्स और ग्राफ्स का इस्तेमाल उनके मूल रूप में ही करें. इन्हें सम्पादित नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसा करने में उनके अर्थ बदल जाने का खतरा है.
- अगर आप हमारे चित्र/ फ़ोटो पुन: प्रकाशित कर रहे हैं तो आपको चित्र/फ़ोटो साभार (क्रेडिट) वैसे ही देना है जैसे मूलपाठ में दिया गया है. आप चित्र/ फ़ोटो में बदलाव ना करें. हां, आप हमारे चित्र या फ़ोटो की जगह अपने फ़ोटो/ चित्र प्रयोग कर सकते हैं.
- आप हमारे सारे लेखों को उसी यथाक्रम में पुन: प्रकाशित नहीं कर सकते और न ही हमारी वेबसाइट की विषयवस्तु को फ्रेम कर सकते हैं.