बिरजा नंदन मिश्र के लेख

बिरजा, एक शोधकर्ता हैं और निरंतर संस्था के 'लर्निंग एंड रिसोर्स सेंटर' प्रोग्राम के साथ बतौर प्रशिक्षक जुड़े हैं. उनके पास डिजिटल मीडिया, कम्युनिटी मीडिया और क्वीयर अधिकारों जैसे विषयों पर काम करने का अनुभव है. वे, जेंडर एवं यौनिकता के रास्ते प्रजनन अधिकार जैसे विषयों पर भी काम कर चुके हैं. ओडिसा के ट्रांसजेंडर समुदायों के साथ उनके अधिकारों की वकालत से जुड़े मसलों पर बिरजा सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं. अपने खाली समय में उन्हें दोस्तों के साथ जेंडर रहित यूटोपियन दुनिया की बातें करते देखा जा सकता है.

क्या आप हमें जानते हैं?

सन् 2013 में निरंतर संस्था ने एक डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण किया था. यह फ़िल्म उन लोगों के स्कूली अनुभवों पर आधारित थी जो स्त्री-पुरुष बाइनरी में खुद को अनफिट महसूस करते थे. नृप, सुनील और राजर्षि इस फ़िल्म के केंद्रीय पात्र हैं जो क्रमशः ठाणे, बेंगलुरु और कोलकाता में रहते हैं.

Skip to content