शुवांगी खड़का के लेख

शुवांगी खड़का काठमांडू, नेपाल में एक स्वतंत्र लेखक और फिल्म निर्माता हैं.

मेरी मां का रिपोर्ट कार्ड

पिछले साल की बात है. मैं, हर वक्त कोशिश करती रहती कि मां को बिठाकर तसल्ली से उनसे बात कर सकूं. लेकिन, घर के कामों में वो इस तरह उलझी रहतीं कि फ़ुर्सत से बैठ कर बात भी नहीं कर पातीं.