द थर्ड आई होम » गोपनीयता नीति
द थर्ड आई अपने प्रयोगकर्ताओं से जमा की गई जानकारी की गोपनीयता को बहुत महत्त्व देती है और इस जानकारी की सुरक्षा के लिए कड़ी पॉलिसी का पालन करती है. यह पॉलिसी उन प्रक्रियाओं और कार्यप्रणालियों को सामने रखती है, जिनका हम इस वैबसाइट के प्रयोगकर्ताओं से मिली जानकारियों को इकट्ठा करने, उन्हें व्यवस्थित करने और उनका संचयन करते हुए पालन करते हैं.
द थर्ड आई वैबसाइट पंजीकरण के दौरान प्रयोगकर्ता से नाम, ईमेल, पता, टेलीफोन नंबर जैसे जनसांखिकीय विवरण इकट्ठा कर सकती है. पंजीकरण करते समय ज़रूरी जानकारी प्रयोगकर्ता के नाम और ईमेल एड्रैस तक सीमित है. प्रयोगकर्ता के पास यह विकल्प है कि वह अपने बारे में अन्य जानकारियां न दे.
द थर्ड आई, GoogleTM Analytics का इस्तेमाल करके वैबसाइट पर प्रयोगकर्ता के व्यवहार पर भी नज़र रखती है. जो जानकारियां इकट्ठी की जाती हैं वे हैं – IP एड्रैस, ब्राउज़र, ऑपरेटिंग सिस्टम विवरण और प्रयोगकर्ता वैबसाइट के कौन से पृष्ठों पर गया है. प्रयोगकर्ता यह सूचनाएं प्रदान करके हमें अधिकार देता है कि हम इनका इस्तेमाल इस पॉलिसी के नियमों के अनुसार कर लें.
द थर्ड आई जानकारियों को इकट्ठा करती है ताकि इस वैबसाइट के इस्तेमाल के दौरान प्रयोगकर्ता को श्रेष्ठ अनुभव दिया जा सके. इन सूचनाओं से हमें प्रयोगकर्ताओं के व्यवहार और जनसांखिकीय जानकारी को समझने में मदद मिलती है जिससे हम वैबसाइट की विषयवस्तु और अधिक उपयोगी बना सकते हैं. पंजीकरण के समय मिली जानकारियों का इस्तेमाल ऑफर, न्यूज़लेटर और दूसरी ज़रूरी जानकारी प्रयोगकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए होता है.
द थर्ड आई प्रयोगकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारियों को अधिकृत अधिकारियों तक ही सीमित रखती है और इस पहुंच को पासवर्ड द्वारा प्रतिबंधित किया जाता है.
द थर्ड आई द्वारा किए जाने वाली सुरक्षा संबंधित प्रक्रियाएं और क्रियाकलाप अंतराष्ट्रीय स्तर के हैं. हम स्पष्ट रूप से परिभाषित प्रबंधन संबंधी, तकनीकी और शारीरिक सुरक्षा नियंत्रण प्रक्रियाओं का पालन करते हैं ताकि प्रयोगकर्ताओं द्वारा दी गई जानकारियों को सुरक्षित रखा जा सके.
द थर्ड आई की इस पॉलिसी की शर्तें बदली जा सकती हैं. इनका नवीनीकरण हो सकता है. यदि ऐसा होता है तो इसकी जानकारी वैबसाइट के ‘गोपनियता पॉलिसी’ पृष्ठ द्वारा दी जाएगी.
अगर किसी प्रयोगकर्ता को द थर्ड आई को दी गई सूचना की गोपनियता से संबंधित शिकायत है, तो वह हमें [email protected] पर लिख सकते हैं.
UPDATED: 28 August 2020