द थर्ड आई होम » प्रस्तुतियां
द थर्ड आई विभिन्न विधाओं में लेखकों, कलाकारों, शोधकर्ताओं एवं पेशेवर व्यक्तियों से उनकी प्रस्तुतियों का स्वागत करती है. वे किसी भी शैली के रचनाकार हो सकते हैं और अपने करीयर के किसी भी पड़ाव पर हो सकते हैं. ये प्रस्तुतियां मौलिक एवं अप्रकाशित होनी चाहिए. साथ ही वे किसी अन्य संस्था द्वारा प्रकाशन के लिए स्वीकृत भी नहीं की गई हों.
हम जल्द ही अपने अगले अंक के लिए प्रस्तुतियां स्वीकार करना शुरू करेंगे.
कृपया नीचे दिए गए दिशानिर्देशों को पूरा पढ़ें. अधूरी प्रस्तुतियों पर कार्रवाई नहीं की जाएगी.
सभी प्रस्तुतियों के साथ निम्न का होना ज़रूरी है:
कृपया ध्यान रखें कि आपका विचार ऐसा हो जो जेंडर और यौनिकता संवाद को नारीवादी नज़रिए से आगे बढ़ाए और इसकी जटिल वास्तविकताओं को सामने लाए.
हम प्रस्तुतियां निम्न प्रारूपों (फॉर्मेट) में स्वीकार करते हैं: