AI

AI और महुआ के पेड़ों के बीच – ज्ञान का सवाल?

‘ह्यूमंस इन द लूप’ फिल्म के निर्देशक अरण्य सहाय बातचीत के दौरान हमें AI की निरंतर विकसित होती दुनिया और आदिवासी ज्ञान के बीच की खाई के बारे में बता रहे हैं. “एआई (AI) एक बच्चे की तरह है. अगर हम उसे गलत जानकारी देंगे तो वो गलत ही सीखेगा.” ये ह्यूमंस इन द लूप फिल्म में उसकी मुख्य किरदार नेहमा अपनी सुपरवाइज़र को कहती है.

Skip to content