लर्निंग लैब

लर्निंग लैब क्या है?

द थर्ड आई लर्निंग लैब, कला-आधारित एक शैक्षिक प्लेटफॉर्म है. जहां हम साथ मिलकर अपने आसपास की दुनिया को समझने की कोशिश करते हैं. यहां हम अपने विचारों और नज़रियों की पड़ताल करते हैं, उन्हें आलोचनात्मक दृष्टि से जांचते-परखते हैं.

द लर्निंग लैब इस विचार पर आधारित है कि डिजिटल दुनिया केवल सीखने-सिखाने का एक नया माध्यम नहीं, बल्कि अभ्यास की एक नई जगह भी है जहां कई आवाज़ें एक-दूसरे से टकराती हैं, और इस तरह नए विमर्श और दृष्टिकोण जन्म लेते हैं.

लर्निंग लैब बैनर चित्रांकन: सार्थ पटेल 

हमारी परियोजनाओं के बारे में जाने

डिजिटल एजुकेटर्स

हिंसा की शब्दावली

रहबर सह-रचना

नया क्या है