मीडिया विश्लेषक विनीत कुमार, दिल्ली विश्वविद्य़ालय के बी. आर. आम्बेडकर कॉलेज में साहित्य और मीडिया विषय पढ़ाते हैं. विनीत ने हिंदी मनोरंजन चैनलों के प्राइम टाइम कार्यक्रमों की भाषा एवं उनकी सांस्कृतिक पहचान पर अपनी पीएचडी की है. 'मंडी में मीडिया' किताब ((2012, वाणी प्रकाशन) बाज़ार और मीडिया के नेक्सेस पर प्रकाशित एक महत्त्वपूर्ण किताब है. उन्होंने सराये (सीएसडीएस) के हिंगलिश प्रोजेक्ट में बतौर शोधकर्ता रिसर्च प्रेजेंट किया है. इस शोध पर आधारित किताब 'हिंगलिश लाइव' ओरिएंट ब्लैकस्वान द्वारा प्रकाशित की गई है. अल जज़ीरा, एनडीटीवी जैसे इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ चैनलों के अलावा कई महत्त्वपूर्ण हिंदी समाचारपत्रों और पत्रिकाओं में निरंतर लेखन, मीडिया और पॉपुलर कल्चर शोध के साथ-साथ विनीत खाना बनाने और उसके अभ्यास पर टोकियो विश्वविद्यालय के जेएएसएएस फूड प्रोजेक्ट में बतौर फेलो भाग ले चुके हैं. सोशल मीडिया पर ‘बैचलर्स किचन’ प्रचलित हैशटैग के अंतर्गत विनीत अपनी पाक कला के प्रदर्शन के साथ उसकी व्यावहारिकता पर भी विचार व्यक्त करते हैं.