Skip to content

#21sekyahoga: स्कूल कहां हैं?

स्कूल कहां हैं

शादी की उम्र बड़ा देने से शिक्षा का बुनियादी ढांचा कैसे हम तक पहुंच जाएगा? अलवर, राजस्थान की लड़कियों ने पूछा. अगर कोई स्कूल ही नहीं है, आने- जाने के लिए परिवहन की सुविधा नहीं है. शादी की कानूनन उम्र बदल कर 21 करने से हमें स्कूल जाने में कैसे मदद मिलेगी?

अगर इरादा लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने का है तो ध्यान शादी की जगह उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के प्रावधान पर केंद्रित होना चाहिए। 21 से क्या होगा? (#21sekyahoga): स्कूल कहां हैं, का दूसरा भाग देखें 

आवाज़ AMIED (अलवर मेवात इंस्टिट्यूट ऑफ़ एजुकेशन एंड डेवलपमेंट) के सौजन्य से

ये भी पढ़ें