![](https://ttehindi.b-cdn.net/wp-content/uploads/2021/05/HindiFigure1-TUS.png)
औरतों के श्रम को कैसे नापा जाए?
नारीवादी अर्थशास्त्रियों द्वारा लंबे समय से श्रम को मापने के लिए काम के घंटों, ख़ासकर, महिलाओं के काम के घंटों की गणना को मापदंड के रूप में पैमाना बनाने पर ज़ोर दिया गया है. इस महामारी के दौरान ये नज़रिया और भी महत्त्वपूर्ण हो गया है.