बोलती कहानियां Ep 8: फुलेसरा बहु की आंख
शादी के एक साल के भीतर ही फुलेसरा के पति की मृत्यु हो जाती है. पति के जाने के बाद जो एक चीज़ उसके साथ होती है वह है- डर. पति के जाने के बाद खूबसूरत आंखों वाली फुलेसरा की बहु को समाज डायन करार दे देता है और वह गांव-समाज से अलग कर दी जाती है. फुलेसरा की बहु की ज़िंदगी क्या मोड़ लेती है? सुनिए बोलती कहानियां का ये विशेष एपिसोड ‘फुलेसरा बहू की आंख’.