महिला पत्रकार और ट्रोल्स

सुनीता प्रजापति: अपराध और खामोशी के बीच क्राइम रिपोर्टिंग

F रेटेड के इस सीज़न फिनाले में मिलिए ग्रामीण डिजिटल न्यूज़चैनल ‘खबर लहरिया’ से जुड़ी पत्रकार सुनीता प्रजापति से, जो अपराध और खामोशी के बीच क्राइम रिपोर्टिंग करने की अपनी यात्रा पर हमें साथ लेकर जाती हैं. उत्तर-प्रदेश के महोबा ज़िले से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाली सुनीता के काम का विस्तार दिल्ली जैसे महानगर तक फैला है.