फ से फील्ड, इश्श से इश्क: खेल खेल में
बचपन में दोस्तों के बीच खेल-खेल में अचानक से हम कब बड़े हो जाते हैं? वो कौन सा हॉर्मोन है जो अचानक से पूरे शरीर पर तारी हो धड़कनों को किसी बुलेट ट्रेन की तरह तेज़ कर देता है? झारखंड के पाकुर की रहने वाली मैमुना, गणित के प्रत्यक्ष अनुपात के फॉर्मूले की तरह सलीम की धड़कनों को 500 किलोमीटर प्रति मिनट की रफ्तार से तेज़ कर देती है.