रहबर संग रचना (मेंटर्ड को-क्रिएशन)

द थर्ड आई पर विषय आधारित चार संस्करण – कामजन स्वास्थ्यशहर और शिक्षा अब तक प्रकाशित हो चुके हैं. शहर और शिक्षा संस्करणों में हमने लेखकों, कलाकारों और ऑडियो-वीडियो निर्माताओं को साझा ज्ञान निर्माण की यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था जिससे वे अपने अनुभवों से उभरी अंतर्दृष्टि और विचार साझा कर सकें. हमारा उद्देश्य ‘गैर-विशेषज्ञों’ को ऐसे जानकार के रूप में उजागर करना है जो विभिन्न विषयों पर आख्यान (कहानी) रचने की क्षमता रखते हैं.

हमारे ट्रैवल लोग और एडुलोग कार्यक्रम में 25 साथी रहे हैं. इन्हें द थर्ड आई टीम द्वारा मेंटर किया गया है, ताकि हमारे मौजूदा संस्करणों के लिए उनके विचारों को रचनात्मक प्रस्तुतियों के रूप में आकार दिया जा सके. यह मेंटरशिप लगभग 3-4 महीने की है.

हमारी प्रस्तुतियों को देखने के लिए पोस्टर पर क्लिक करें

ट्रैवल लोग कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत के गांवों, कस्बों और शहरों से तेरह लेखकों और ऑडियो-वीडियो निर्माताओं को मेंटर किया गया है, जो नारीवादी नज़रिए से शहर के विचार की कल्पना करते हैं.
एडुलोग कार्यक्रम में भारत, नेपाल और बांग्लादेश के 12 लेखकों और ऑडियो-वीडियो निर्माताओं को नारीवादी दृष्टिकोण से शिक्षा के अपने अनुभवों को दर्ज करने के लिए मेंटर किया है.

इस प्रक्रिया से गुज़रते हुए ज़्यादातर ट्रैवल-लोग और एडु-लोग ने अपने विचारों को विभिन्न फॉर्म में ढालने का काम किया और इस तरह नए रचनाकार एवं कलाकार के रूप में उभरे हैं. इनकी रचनात्मक प्रस्तुतियों में लेख, कॉमिक्स, फ़िल्म, ऑडियो कहानियां आदि शामिल हैं.

बैनर चित्रांकन: सार्थ पटेल 

Skip to content