जिसमें हम भारत के अलग-अलग राज्यों के शिक्षकों से मिलेंगे और जानेंगे कि कैसे वे इस ‘नए सामान्य’ के अनुरूप अपने आप को और अपने पढ़ने-पढ़ाने के तरीके को ढाल रहे हैं. सबसे पहले हम बात कर रहे हैं पुणे में रहने वाली भाव्या से. जिन्हें यह अहसास हुआ कि उनके विद्यार्थियों का डाटा पैक न होने से कहीं ज़्यादा बड़ी चिंता यह है, कि वे अपने गांव वापस नहीं जाना चाहते. ये प्रवासियों की कहानी का दूसरा पहलू है.
यह भी देखें

एक नदी थी, दोनों किनारे थाम कर बैठी थी
July 31, 2025

टीचर टॉक्स: सीज़न 2. एपिसोड 2
March 16, 2023

ब्लैक बॉक्स एपिसोड 1: बेबी कांबले
February 26, 2021