जिसमें हम भारत के अलग-अलग राज्यों के शिक्षकों से मिलेंगे और जानेंगे कि कैसे वे इस ‘नए सामान्य’ के अनुरूप अपने आप को और अपने पढ़ने-पढ़ाने के तरीके को ढाल रहे हैं. सबसे पहले हम बात कर रहे हैं पुणे में रहने वाली भाव्या से. जिन्हें यह अहसास हुआ कि उनके विद्यार्थियों का डाटा पैक न होने से कहीं ज़्यादा बड़ी चिंता यह है, कि वे अपने गांव वापस नहीं जाना चाहते. ये प्रवासियों की कहानी का दूसरा पहलू है.
यह भी देखें

नारीवादी शिक्षा क्या है? आइए समझें.
February 6, 2021

टीचर टॉक्स: सीज़न 2. एपिसोड 1
March 8, 2023

छोटे शहरों की लंबी रात
April 13, 2023