हमारे बीच में

द थर्ड आई की लर्निंग लैब द्वारा निर्मित फिल्म

हमारे बीच में, दो महिलाओं के जीवन में जाति की रेखाओं को टटोलने और उसे पर्दे पर उभारने की यात्रा है. जाति पर फिल्म कैसे बनाते हैं? क्या है जो हम दिखा सकते हैं और क्या नहीं? गुस्सा, खीझ, अपमान जैसी भावनाओं को पर्दें पर कैसे दिखाया जाता है?

दो महिलाएं, उत्तर प्रदेश के ललितपुर में रहने वाली सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमारी और नई दिल्ली में रहनेवाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर रुचिका साथ मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में जाति की अदृश्य लेकिन चारों ओर विद्यमान उपस्थिति को सहज और साफ तरीके से कैमरे में कैद करती हैं.

संपादन: गुरलीन ग्रेवाल और रुचिका नेगी. 

निर्माता: रफ ऐजेज़

हमारे बीच में, द थर्ड आई लर्निंग लैब से निकली है. द लर्निंग लैब कला आधारित एक शैक्षणिक रचनात्मक प्रक्रिया है जहां हम साथ मिलकर अपने आस-पास की दुनिया को समझने की कोशिश करते हैं.

फिलहाल यह फिल्म देश की अलग-अलग जगहों में आयोजित होने वाले फिल्म फेस्टिवल की यात्रा पर है. जल्द ही यह द थर्ड आई की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

यह भी देखें

Skip to content