कोरोना वायरस और वैक्सीन: जानें और समझें.

लॉकडाउन में घर के अंदर पूरी तरह बंद होने के बाद आज, लगभग 18 महीने के बाद हम धीरे-धीरे घर से बाहर निकलकर अपने दफ़्तर जा रहे हैं, दोस्तों-रिश्तेदारों से मिल रहे हैं.

कैसे? इसकी एक बड़ी वजह है कोरोना की वैक्सीन. जब वैक्सीन उपलब्ध हुई, तो इसके बारे में हमारे भी बहुत सवाल थे. हमें तो कोरोना वायरस के बारे में भी ठीक से पता नहीं था. आखिर यह वायरस बाकी वायरसों से अलग कैसे है? सर्दी, खांसी, बुख़ार तो पहले भी होता था. अब सब लोग एंटीबॉडी की बात तो कर रहे हैं, मगर यह है क्या? वैक्सीन वायरस को मार देती है क्या?

अगर आपके मन में भी ऐसे सवाल हैं, तो ये वीडियो आपके लिए ही बना है. इसे ज़रूर देखें और अपने आस पास लोगों को भी दिखाएं. कोरोना से लड़ने के मामले में सही जानकारी ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है.

द थर्ड आई के जन स्वास्थ्य व्यवस्था संस्करण के अंतर्गत जामुन कलेक्टिव के साथ मिलकर बनाया गया यह वीडियो हम जन हित में साझा कर रहे हैं.

न डरें, न डराएं वैक्सीन लगवा कर कोरोना की तीसरी लहर से ख़ुद को बचाएं.

यह भी देखें

Skip to content