द थर्ड आई शहर विशेषांक लाइव हो चुका है.
शहरों का सपना देखने वाले, शहर के भीतर रहने वाले और शहर को बनाने वाले – इन सभी के ज़रिए हम शहर को देखने का नज़रिया तलाश कर रहे हैं.
शहर विशेषांक के एक बड़े हिस्से में हमारे ’13 ट्रैवल-लॉग’ फेलो की कहानियां, फिल्में, ऑडियो और वीडियो शामिल हैं. जिन्हें उन्होंने सवाल-दर-सवाल गहन विमर्श, बातचीत तथा सही मार्गदर्शन के साथ अपने अनुभवों और यात्राओं को घोलकर तैयार किया है. वे भारत के अलग-अलग कोने से अपने गांव, कस्बे और शहर की अनकही कहानियों को हमारे सामने लाएंगे जिससे हम अभी तक अनभिज्ञ थे.